बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget 2022: 'नल जल योजना' के लिए बजट में 1 हजार 110 करोड़ रुपये आवंटित - etv bihar

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बजट (Tarkishore Prasad Presented Budget) पेश किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 में नल जल योजना के लिए 1 हजार 110 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है.

NAL JAL BUDGET 2022 IN BIHAR
NAL JAL BUDGET 2022 IN BIHAR

By

Published : Feb 28, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 4:25 PM IST

पटना:विधानसभा में बिहार बजट 2022(Bihar Budget 2022) पेश किया गया. राज्य के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Finance Minister Tarkishore Prasad) ने बिहार विधानसभा में बजट पेश (Budget Presented in Bihar Assembly) किया. इस बार नल के जल के लिए 1 हजार 110 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.

यह भी पढ़ें -बिहार विधानसभा में साल 2022-23 के लिए 2 लाख 47691 करोड़ 91 लाख रुपये का बजट पेश

देखें वीडियो

तारकिशोर प्रसाद ने बजट पेश करते हुए कहा कि 700 करोड़ क्रेडिट कार्ड योजना के लिए, 200 करोड़ का प्रावधान मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के लिए, 225 करोड़ का प्रावधान कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल के लिए 1 हजार 110 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

इससे पहले 25 फरवरी 2021 को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया था कि कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेश ने अच्छी विकास दर हासिल की है. उन्होंने कहा कि अगर तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो बिहार अन्य राज्यों से अव्वल है. बिहार की विकास दर 2.5 फीसदी रही है. उन्होंने बताया कि कृषि पशुपालन क्षेत्र में हुए कार्य ने विकास दर को ठीक-ठाक रखा है.

शिक्षा-स्वास्थ्य के मामले में भी सरकार ने अच्छा काम किया है. स्कूल जाने वाले छात्र और छात्राओं की संख्या काफी बढ़ी है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के विकास को लेकर सरकार ने जो विजन रखा था, उसपर अच्छे ढंग से काम हुआ है. प्रदेश की विकास दर को बनाए रखने में बैंकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जो सीडीआर पहले 30 प्रतिशत हुआ करता था, वह अब पढ़कर 40 फीसदी से भी ज्यादा हो गया है. बिहार को लेकर बनाए जाने वाले बजट से काफी फायदा देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें -Bihar Budget 2022: बिहार में कृषि विभाग के लिए 7712.30 करोड़ रुपए आवंटित

यह भी पढ़ें -Bihar Budget 2022: उद्योग विभाग के लिए बजट में 1643 करोड़ 74 लाख रुपये आवंटित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 28, 2022, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details