पटनाःदेश के किसी भी कोने में बैठे हनुमान भक्त पटना हनुमान मंदिर के नैवेद्यम लड्डू को ग्रहण कर सकते हैं. लड्डू स्पीड पोस्ट से भक्तों के पास पहुंच जाएगा. डाक विभाग ने इसका प्रबंध कर दिया है. बता दें कि पटना हनुमान मंदिर के नैवेद्यम लड्डू की चर्चा सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है. पटना हनुमान मंदिर में लगे लड्डू के भोग को देश के कोने-कोने में पसंद किया जाता है. भक्तों की चाहत होती है कि दूर होते हुए भी नैवेद्यम लड्डू ग्रहण कर सके. इस कारण डाक विभाग ने यह कदम उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- वैक्सीन लेने के बाद भी आशाकर्मी का परिवार कोरोना संक्रमित, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
ऑनलाइन करना होगा ऑर्डर
भारतीय डाक विभाग एवं महावीर मंदिर संस्थान के संयुक्त योजना के द्वारा अब दूर किया जा रहा है. देश के वैसे तमाम लोग जो पटना के महावीर मंदिर आने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, उनके लिए प्रसाद उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा महावीर मंदिर संस्थान एवं भारतीय डाक विभाग ने अपने कंधों पर उठा लिया है. महज कुछ छोटी सी कीमत अदा कर महावीर मंदिर के प्रसाद को अब आम लोग देश के किसी भी कोने में अपने घर पर मंगा सकते हैं. डाक विभाग के द्वारा आम लोगों को इसके लिए ऑनलाइन आर्डर करना होगा. बता दें कि पटना हनुमान मंदिर में नैवेद्यम लड्डू को विशेष प्रसाद का दर्जा मिला है.
24 से 48 घंटे में हो जाएगी डिलिवरी
'डाक विभाग और हनुमान मंदिर के बीच चल रहे एग्रीमेंट के तहत हनुमान मंदिर के प्रसाद को स्पीड पोस्ट द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके द्वारा लोगों को 24 से 48 घंटे में हनुमान मंदिर के नैवेद्यम लड्डू को देश के किसी भी कोने में पहुंचाया जा सकेगा. जिस तरह से काशी विश्वनाथ तिरुपति के प्रसाद को देश के कोने-कोने से मंगाया जा सकता है. उसी तरह अब पटना हनुमान मंदिर के नैवेद्यम लड्डू को भी मंगाया जा सकेगा. डाक विभाग किसी साइट को डेवलप करने का विचार कर रही है. या किसी पेज को बनाया जाएगा, जहां से लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. इस माह के अंत तक इसकी शुरुआत होगी.'-अनिल कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल, डाक विभाग
भक्तों के ऑर्डर को किया जाएगा पूरा
'यह योजना डाक विभाग के सहयोग से की जा रही है. जो भी भक्त ऑर्डर करेंगे, उनको हनुमान मंदिर के नैवेद्यम प्रसाद को डाक विभाग के मदद से पहुंचाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि जितना ऑर्डर आएगा, ऑर्डर के हिसाब से डाक विभाग को दिया जाएगा. ना कि डाक विभाग से बेचने की व्यवस्था की जाएगी. भक्तों की जितनी मांग होगी मांग को पटना हनुमान मंदिर द्वारा पूरा किया जाएगा.'-किशोर कुणाल, प्रबंधक प्रमुख, हनुमान मंदिर
यह भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट के पास लगी भीषण आग, दर्जनभर दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू