पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Nagmani) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर बड़ा दांव चला है. उनके आवास पर हुई राष्ट्रीय शोषित समाज दल (Rashtriya Shoshit Samaj Dal) की बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी उपचुनाव में जेडीयू (JDU) को हराने के लिए विपक्षी दलों का साथ देगी. पार्टी ने कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस कैंडिडेट और तारापुर मेंआरजेडी उम्मीदवार को समर्थन करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: '15 साल' पर फिर बरसे नीतीश, कुशेश्वरस्थान में कहा- पहले कुछ नहीं होता था, हमें मौका मिला तो सेवा कर रहे
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को रावण की तरह घमंड हो गया है. इस घमंड को चूर करना जरूरी है. ऐसे में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जेडीयू के कैंडिडेट को हराने के लिए पार्टी की क्या कुछ रणनीति होगी, इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों की आज एक आपात बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी तारापुर में आरजेडी और कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी.
नागमणि ने कहा कि जेडीयू हो चाहे कांग्रेस हो या फिर आरजेडी तीनों दल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह है. भविष्य में वह ना तो आरजेडी से गठबंधन करेंगे और ना ही कांग्रेस से गठबंधन करेंगे, लेकिन अभी के समय हालात को देखते हुए और हमने जेडीयू को हराने के लिए ऐसा फैसला लिया है.