बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंन्द्रीय मंत्री नागमणि ने JDU से दिया इस्तीफा, नीतीश पर कोइरी समाज की उपेक्षा का लगाया आरोप - Upendra Kushwaha

पूर्व केंन्द्रीय मंत्री नागमणि पटना के पंचायत राज्य परिषद भवन में कुशवाहा सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने जदयू से इस्तीफा दे दिया.

पटना

By

Published : Oct 20, 2019, 9:47 PM IST

पटना: पूर्व केंन्द्रीय मंत्री नागमणि ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है. नागमणि ने सीएम नीतीश कुमार पर कोइरी समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई पार्टी बनाने पर भी विचार कर सकता हूं.

नागमणि ने कहा कि नीतीश सरकार का कार्यकाल में पूरी तरह से कोइरी विरोधी रहा है. उनके कार्यकाल के दौरान इस समाज को हाशिए पर धकेल दिया गया. पटना के गांधी मैदान में एक कोइरी रैली करेंगे. जिसमें बिहार भर से लगभग 5 लाख कुशवाहा शामिल होंगे. इसके साथ उन्होंने नई पार्टी बनाने को लेकर भी विचार करने को कहा.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि का बयान

रालोसपा छोड़ JDU में हुए थे शामिल
पूर्व केंन्द्रीय मंत्री नागमणि ने पटना के पंचायत राज्य परिषद भवन में कुशवाहा सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के संबोधन में सीएम नीतीश कुमार पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने जदयू से इस्तीफा दे दिया. वहीं, नागमणि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से इस्तीफा देकर जदयू में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details