बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने की जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग - Nagmani demanded Bharat Ratna

शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने जगदेव पथ स्थित जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही नागमणि ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बाद कोई योग्य है जिसे भारत रत्न मिलना चाहिए तो वह शहीद जगदेव प्रसाद हैं.

पटना
पटना

By

Published : Feb 2, 2021, 7:43 PM IST

पटना:शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने उनको भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद गरीबों के लिए लड़ाई लड़ते थे और वे गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते शहीद हुए.

जगदेव प्रसाद की जयंती

'जगदेव प्रसाद को दिया जाए भारत रत्न'
नागमणि ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग को पूरा करें. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जनता के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि

ये भी पढ़ें-पटना निगम प्रशासन के खिलाफ वार्ड पार्षद ने खोला मोर्चा, वेंडिंग जोन बनने में हो रही देरी से नाराजगी

उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना
2 साल पहले जब हम सभी पर लाठीचार्ज हुआ था, तब उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार और उनकी सरकार हमारी हत्या कराना चाहती है. लेकिन अब नीतीश कुमार उनके बड़े भाई हो गए हैं और उनके नेता भी हैं. उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा समाज के लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं और अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. कुशवाहा समाज को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details