बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Masaurahi Municipal By Election: मतदाता सूची के विखंडन और प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू, दावा आपत्ति 5 से 18 अप्रैल तक - परवीन जहां अवर निर्वाचन पदाधिकारी मसौढ़ी

नगर परिषद वार्ड संख्या 23 में रिक्त पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना (By election in masaurahi ward number 23) जारी कर दी गई है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. बताया जाता है कि वार्ड संख्या 23 में नामांकन के दौरान एक उम्मीदवार कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिस कारण नामांकन रद्द कर दिया गया था.

नगर परिषद
नगर परिषद

By

Published : Mar 24, 2023, 9:38 PM IST

मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन.

पटना:नगर परिषद मसौढ़ी (nagar parishad masaurahi) के वार्ड संख्या 23 में नामांकन के दौरान एक उम्मीदवार की हत्या कर दिये जाने के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया था. रिक्त पदों पर इलेक्शन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. नगर पालिका उप निर्वाचन 2023 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड विखंडन एवं विखंडित मतदाता सूची का डेटाबेस की जांच मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार मतदाता सूची के प्रारूप प्रति की छपाई, प्रारूप प्रकाशन की तिथि, दावा आपत्ति का निष्पादन और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की पूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः Nagar Parishad Masaurahi : पूर्वी और पश्चिमी बस पड़ाव की हुई सैरात, सब्जी मंडी की नीलामी में लगी अड़चन

मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडनः 3 मई 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा. इस बार 1 जनवरी 2023 के आधार पर बिहार विधानसभा के अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन किया जाना है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां ने बताया कि मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची को प्रारूप प्रति की छपाई को लेकर 31 मार्च से 3 अप्रैल तक किया जाना है. प्रारूप प्रकाशन की तिथि 5 अप्रैल 2023 को निर्धारित की गई है. इसके अलावा दावा आपत्ति की अवधि 5 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023 तक है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मई 2023 को होगा.

मई में उपचुनावःबता दें कि वार्ड संख्या 23 में पिछले बार 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे नामांकन प्रक्रिया के बाद रणविजय सिंह नाम के उम्मीदवार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसको लेकर कर चुनाव रद्द कर दिया गया था. अब अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मई में उपचुनाव हो जाएगा.

"मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची को प्रारूप प्रति की छपाई को लेकर 31 मार्च से 3 अप्रैल तक किया जाना है. प्रारूप प्रकाशन की तिथि 5 4 2023 को निर्धारित की गई है. इसके अलावा दावा आपत्ति की अवधि 5 अप्रैल 2023 से 18 अप्रैल 2020 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मई 2023 को होना है"- परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी अनुमंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details