पटना:पिछले 6 दिनों से नगर निगम कर्मी हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. इसके लिए सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. मशीन से कई जगहों पर सफाई कराई जा रही है. वहीं, हड़ताल कर्मियों ने सफाई करने वाले ड्राइवर की आज पिटाई कर दी. जिसके बाद निगम प्रशासन और पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार किया.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया. जिसके कुछ ही देर बाद भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. वहीं, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी भी वहां दल-बल के साथ पहुंची.