पटना सिटी: स्वच्छता रैकिंग में पटना को शीर्ष स्थान दिलाने की दिशा में पटना नगर निगम ने प्रयास तेज कर दिया है. इसी क्रम में महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में मीना बाजार स्थित अजीमाबाद अंचल कार्यालय में पटनासिटी अंचल के पार्षदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई.
"निगम सभी वार्डों के विकास के लिये तत्पर है. इसलिये आप सभी अपने वार्डों का प्रस्तावित कार्यों की योजनाओं का विवरण दें. विभाग ने सभी वार्डों के विकास के लिये एक-एक करोड़ रुपये दिये हैं. ताकि वार्ड का समुचित विकास हो सके"- हिमांशु शर्मा, निगम आयुक्त