बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक, स्वच्छता रैंकिंग में सुधार पर चर्चा - महापौर सीता साहू

पटना सिटी में मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक हुई. इस दौरान निगम आयुक्त ने कहा कि निगम सभी वार्डों के विकास के लिये तत्पर है.

nagar nigam meeting
nagar nigam meeting

By

Published : Jan 21, 2021, 12:04 PM IST

पटना सिटी: स्वच्छता रैकिंग में पटना को शीर्ष स्थान दिलाने की दिशा में पटना नगर निगम ने प्रयास तेज कर दिया है. इसी क्रम में महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में मीना बाजार स्थित अजीमाबाद अंचल कार्यालय में पटनासिटी अंचल के पार्षदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई.

"निगम सभी वार्डों के विकास के लिये तत्पर है. इसलिये आप सभी अपने वार्डों का प्रस्तावित कार्यों की योजनाओं का विवरण दें. विभाग ने सभी वार्डों के विकास के लिये एक-एक करोड़ रुपये दिये हैं. ताकि वार्ड का समुचित विकास हो सके"- हिमांशु शर्मा, निगम आयुक्त

ये भी पढ़ें:रूपेश हत्याकांड: हर दिन नए मोड़ पर जांच, 10वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली

निगम आयुक्त रहे मौजूद
बता दें पटना नगर निगम सभी वार्डों के विकास के लिये एक-एक-करोड़ रुपये देगा. इस समीक्षात्मक बैठक में मेयर के साथ निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details