पटना: राजधानी में आई बाढ़ के बाद भीषण जलजमाव ने सरकार और प्रशासन की किरकिरी करा दी थी. इस बाबत, सीएम नीतीश ने कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों और इंजीनियरों को निलंबित कर दिया था. सीएम ने समीक्षा बैठक कर दोबारा जलजमाव न हो इसके लिए दिशा-निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में नगर निगम और बुडको अधिकारियों ने बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की है. जलजमाव को लेकर 14046.9 लाख की योजना के तहत कार्य होगा, इस पर गहन चर्चा की गई.
पटना को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए बनी योजना, तीन चरणों में पूरा होगा काम - latest news
जलजमाव को लेकर तीन चरणों में काम किया जाएगा. राजधानी में संप हाउस की मरम्मत, ई विश्राम कक्ष, शौचालय और पंप हाउस में पानी घुसने से बचाव के लिए 1073 लाख की राशि से कार्य होगा.
बैठक करते नगर निगम और बुडको अधिकारी
जलजमाव को लेकर तीन चरणों में काम किया जाएगा. राजधानी में संप हाउस की मरम्मत, ई विश्राम कक्ष, शौचालय और पंप हाउस में पानी घुसने से बचाव के लिए 1073.00 लाख की राशि से कार्य होगा. पंपों के स्पेयर के लिए 2101.00 लाख रुपए खर्च की जाएगी. स्थापित मशीनों की मरम्मती कार्य के लिए 2041.5 लाख रुपए खर्च होंगे.
जलजमाव मुक्त होगा पटना
- 2 एचपी और 5 एचपी वाला पंप हाउस के मोटर डीवाटरिंग के लिए 8 लाख की राशि से मरम्मत की जाएगी.
- समरसेबल पंप के निर्माण पर 1130 लाख की राशि होगी खर्च.
- वीटी पंप पर 890 लाख की राशि खर्च की जाएगी.
- इसके अलावा सीपी पंप पर 585 डीजी सेट पर 2886 ग्रीटिंग से कचरा हटाने की यांत्रिक व्यवस्था पर 1451 ट्रांसफार्मरों के लिए 535.35 लाख रुपये की राशि खर्च होगी.
- पंप हाउस से पंप स्विच ऊंचा करने के लिए 464.25 लाख की राशि खर्च की जाएगी.