बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव को लेकर सिख श्रद्धालुओं ने निकाला नगर कीर्तन - 550th Prakash Utsav of Guru Nanak Ji Maharaj

गाजे बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन की भव्यता देखते ही बन रही थी. आगे आगे चल रहे पांच प्यारे के अगुआई में सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया.

पटना सिटी में सिख श्रद्धालुओं ने निकाला नगर कीर्तन

By

Published : Nov 11, 2019, 7:30 PM IST

पटना: खालसा पंथ के प्रथम गुरु गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव को लेकर सोमवार को पटना सिटी के गुरु का बाग गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं की ओर से एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. जो नगर भ्रमण करते हुए देर शाम तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा. इस नगर कीर्तन में देश के कोने कोने से आये हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

गाजे बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन
गाजे बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन की भव्यता देखते ही बन रही थी. आगे-आगे चल रहे पांच प्यारे के अगुआई में सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया. इस दौरान फूलों से सजे गुरु ग्रन्थ साहिब के झुलते निशान अद्भुत छटा बिखेर रहा था.

पटना सिटी में सिख श्रद्धालुओं ने निकाला नगर कीर्तन

तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
खालसा स्थापना दिवस को लेकर पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जानकारी के अनुसार गुरुनानक महाराज जी का अवतार पूर्णमासी के दिन हुआ था. इसलिए सिख समुदाय के लोग मंगलवार को इस पर्व को धूमधाम से तख्त साहिब में मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details