बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ANS कॉलेज में 27 और 28 को होगा NAC विजिट, इन पहलुओं की होगी जांच

प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद रॉय ने बताया कि इसी सिलसिले में टीम 27 तारीख को पटना पहुंचेगी और फिर 27 और 28 तारीख को टीम बाढ़ स्थित विद्यालय में पठन-पाठन आधारभूत संरचना से लेकर कई चीजों की जांच करने के बाद वह अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

patna
patna

By

Published : Jan 15, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 10:35 AM IST

पटना: बाढ़ एएनएस कॉलेज में नैक का दौरा होना है. इसके लिए नेशनल असाइनमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल की टीम 27 और 28 जनवरी को कॉलेज पहुंचेगी. 48 घंटे के अंदर टीम सात अलग-अलग बिंदुओं पर अपनी जांच करेगी. इसके लिए बाढ़ एनएस कॉलेज अपनी तैयारियों में जुट गया है.

कॉलेज का असेसमेंट एक्सेप्ट
दरअसल, अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय की असेसमेंट शिफ्ट होने के बाद नैक की टीम अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय पहुंचकर आधारभूत संरचना से लेकर पठन-पाठन तक की स्थिति के बारे में जानकारी लेगी. अनुग्रह नारायण सिंह के प्राचार्य प्रोफेसर इंद्रजीत प्रसाद रॉय ने बताया कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में मात्र दो कॉलेजों का ही असेसमेंट एक्सेप्ट किया गया है. अच्छी बात ये है कि अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय का भी एक्सेप्ट कर लिया गया है.

इंद्रजीत प्रसाद रॉय, प्राचार्य

27 और 28 को होना है नैक का दौरा
प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद रॉय ने बताया कि इसी सिलसिले में टीम 27 तारीख को पटना पहुंचेगी और फिर 27 और 28 तारीख को टीम बाढ़ स्थित विद्यालय में पठन-पाठन आधारभूत संरचना से लेकर कई चीजों की जांच करने के बाद वह अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. अगर नैक की टीम का रिपोर्ट सकारात्मक रहा तो इससे अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय को कई फायदे होंगे.

NAC विजिट को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन

इन बिंदुओं पर होना है मूल्यांकन:

  • पाठन- पाठन पहलू
  • शिक्षण अध्ययन और मूल्यांकन
  • अनुसंधान परामर्श
  • महाविद्यालय के संसाधन
  • छात्र समर्थन और प्रगति
  • नेतृत्व और प्रबंधन
  • पढ़ाने की नई तकनीक
Last Updated : Jan 15, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details