पटना: बाढ़ एएनएस कॉलेज में नैक का दौरा होना है. इसके लिए नेशनल असाइनमेंट एंड एक्रीडेशन काउंसिल की टीम 27 और 28 जनवरी को कॉलेज पहुंचेगी. 48 घंटे के अंदर टीम सात अलग-अलग बिंदुओं पर अपनी जांच करेगी. इसके लिए बाढ़ एनएस कॉलेज अपनी तैयारियों में जुट गया है.
कॉलेज का असेसमेंट एक्सेप्ट
दरअसल, अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय की असेसमेंट शिफ्ट होने के बाद नैक की टीम अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय पहुंचकर आधारभूत संरचना से लेकर पठन-पाठन तक की स्थिति के बारे में जानकारी लेगी. अनुग्रह नारायण सिंह के प्राचार्य प्रोफेसर इंद्रजीत प्रसाद रॉय ने बताया कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में मात्र दो कॉलेजों का ही असेसमेंट एक्सेप्ट किया गया है. अच्छी बात ये है कि अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय का भी एक्सेप्ट कर लिया गया है.