पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान में नाबार्ड हाट मेला (NABARD Haat Fair at Gandhi Maidan) का आयोजन किया गया है. इसमे मधुबनी जिले के सिक्की कला से बने सिंघोड़े की जमकर बिक्री हो रही है. मधुबनी जिले की रहने वाली रूबी देवी 5 सालों से सिक्की से बने खिलौने, सिंघोड़ा, हाथी, डलिया और सुप बना कर बेच रही हैं. देश के पारंपरिक खिलौना उद्योग को गति देने के लिए इस 10 दिवसीय मेले में सिक्की कला को शामिल किया गया है, जिससे इसे नया बाजार मिला है.
पढ़ें-सोनपुर मेले की मियां मिठाई की काफी मांग, अपनों के बीच बांटने का अद्भुत रिवाज.. जानिये खासियत
नवार्ड हार्ट मेले में सिक्की कला का जादू: रूबी देवी ने बताया कि सिक्की से बने हाथी, गाय पांच सौ से चार हजार रुपये तके बीच हैं. कछुआ, मछली, उल्लू, चिड़िया, डमरू, बिल्ली, सेफ बॉक्स, गमला, फूल स्टीक, गुड़या 250 से एक हजार का है. सिक्की से तैयार चूड़ी 50 से 250 रुपये दर्जन है. एक दुल्हन सेट दस हजार रुपये में उपलब्ध है. बता दें कि नवार्ड हार्ट मेले में भारत के हर कोने मे बनने वाले उत्पादों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी लगी हुई है. 100 से ज्यादा काउंटर बनाया गया है, सभी काउंटर पर अलग-अलग समानों को लोग देख कर खरीदारी कर रहे हैं.
"सिक्की से बने हाथी, गाय पांच सौ से चार हजार रुपये तके बीच हैं. कछुआ, मछली, उल्लू, चिड़िया, डमरू, बिल्ली, सेफ बॉक्स, गमला, फूल स्टीक, गुड़या 250 से एक हजार का है. सिक्की से तैयार चूड़ी 50 से 250 रुपये दर्जन है. एक दुल्हन सेट दस हजार रुपये में उपलब्ध है."-रूबी देवी ,सिक्की आर्ट कलाकर