बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा की लहरों की सैर कराने वाला एमवी कौटिल्य विहार फिर से शुरू, लोगों में खुशी - Lockdown In Bihar

पर्यटन विभाग ने एमवी कौटिल्य विहार फिर से शुरू कर दिया गया है. जिसे लेकर पर्यटक खासे उत्साहित हैं. पटना के साथ ही दूर- दूर से लोग इसका आनंद उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.

mv kautilya vihar news
mv kautilya vihar news

By

Published : Jul 8, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 4:27 PM IST

पटना: कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave Of Corona) के कारण एमवी कौटिल्य विहार (MV Kautilya Vihar) को बंद कर दिया गया था ताकि कोरोना संक्रमण ना फैले. लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. ऐसे में गांधी घाट (Gandhi Ghat Patna) पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (Bihar State Tourism Development Corporation) द्वारा एक बार फिर से नौका विहार शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-श्यामा मंदिर तालाब में पहली बार नौका विहार की सुविधा, दूर-दूर से आ रहे पर्यटक

कोरोना की दूसरी लहर और गंगा का जलस्तर अब कम हो गया है, जिसके बाद पर्यटन विभाग की तरफ से गांधी घाट पर पर्यटकों के लिए नौका विहार की शुरुआत बुधवार से कर दी गई है. लंबे अरसे के बाद नौका विहार शुरू होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इसका लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे.

'इसके शुरू होने से बहुत अच्छा लग रहा है. घर में बैठे बैठे मन उब चुका था. बहुत दिन के बाद घर से बाहर निकलकर अच्छा लग रहा है.'-अरविंद कुमार, स्थानीय निवासी

देखें रिपोर्ट

कोरोना महामारी के कारण लंबे समय तक लोगों को अपने घरों में ही कैद रहना पड़ा. कोरोना और लॉकडाउन (Lockdown In Bihar) के कारण सभी की जिंदगी थम सी गई थी. ऐसे में सरकार के द्वारा धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया में काफी छूट दी जा रही है और इस कड़ी में लोग नौका विहार से सैर करने में उत्सुकता दिखाते हुए गांधी घाट पहुंच रहे हैं.

'परिवार के साथ समय बीताने का मौका मिल रहा है तो काफी अच्छा लग रहा है. लंबे इंतजार के बाद जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर लौट रही है.'- कविता, पटनावासी

नौका विहार सुबह 11:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 तक कराई जाती है. पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 150 रुपये अदा करना होता है. गांधी घाट से लेकर गायघाट तक 45 मिनट गंगा के बीचो बीच लोगों को सैर कराया जाता है. जहाज पर 30 लोगों को बैठाया जाता है.

'कोरोना महामारी के बाद अब नौका विहार एक बार फिर से शुरू किया गया है, फिलहाल पर्यटकों की संख्या कम है. लेकिन जैसे-जैसे पर्यटकों को इसके शुरू होने की जानकारी मिलेगी वैसे-वैसे भीड़ बढ़ने की हमें उम्मीद है.'- चेतन कुमार, टिकट मास्टर

हालांकि पहले दिन कम पर्यटक नौका विहार करने के लिए पहुंचे. 11:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 तक लगभग 80 लोगों ने नौका विहार का आनंद उठाया. सुरक्षा के मद्देनजर 30 लाइफ जैकेट जहाज पर मौजूद रहता है.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नागी जलाशय में नौका विहार का लिया आनंद, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 8, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details