नई दिल्लीः संसद में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रश्न काल में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद ने मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल से सवाल पूछा. अजय निषाद ने पूछा कि इंजीनियरिंग शिक्षा को ओर उन्नत बनाने के लिए बीआर मोहन रेड्डी की कमेटी की मुख्य संस्तुतियां क्या थीं.
मंत्री का जवाब
इसके जवाब में मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने कहा कि बीआर मोहन रेड्डी की कमेटी ने 27 सितंबर 2018 को मुख्य सस्तुति दी थी. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कोर्स के साथ-साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स को सुनिश्चित करने की बात कही गई थी. उस संस्तुति में वन टर्म कंप्यूटर, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी की भी चर्चा थी. उन्होंने कहा कि उस सस्तुति में पारंपरिक कोर्स की सीटों को मौजूदा कोर्स में परिवर्तित कर अनुशासन पाठ्यक्रमों पर अधिक ध्यान देने पर भी जोर दिया गया था.