बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रश्न काल में मुजफ्फरपुर MP ने पूछा सवाल, मंत्री ने दिया कुछ यूं जवाब - संसद का बजट सत्र

संसद में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रश्न काल में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद ने मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल से सवाल पूछा. जिसके बाद मंत्री ने उनके सवाल का जवाब दिया.

Muzaffarpur MP
Muzaffarpur MP

By

Published : Feb 10, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 3:01 PM IST

नई दिल्लीः संसद में बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रश्न काल में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद ने मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल से सवाल पूछा. अजय निषाद ने पूछा कि इंजीनियरिंग शिक्षा को ओर उन्नत बनाने के लिए बीआर मोहन रेड्डी की कमेटी की मुख्य संस्तुतियां क्या थीं.

मंत्री का जवाब
इसके जवाब में मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने कहा कि बीआर मोहन रेड्डी की कमेटी ने 27 सितंबर 2018 को मुख्य सस्तुति दी थी. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कोर्स के साथ-साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स को सुनिश्चित करने की बात कही गई थी. उस संस्तुति में वन टर्म कंप्यूटर, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी की भी चर्चा थी. उन्होंने कहा कि उस सस्तुति में पारंपरिक कोर्स की सीटों को मौजूदा कोर्स में परिवर्तित कर अनुशासन पाठ्यक्रमों पर अधिक ध्यान देने पर भी जोर दिया गया था.

लोकसभा की कार्यवाही

अजय निषाद ने फिर पूछा
जिसके बाद अजय निषाद ने फिर पूछा कि जम्मू और कश्मिर को तकनीकी छात्रों और दिव्यांग छात्रों को तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए सरकार कोई छात्रवृत्ति दे रही है क्या?

जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मिर में हाल ही में शिक्षा से जुड़ी 45 नई योजनाओं की शुरुआत की गई है. पीएम पैकेज के तहत उन्हें विशेष छात्रवृत्ति दी जाती है. वहां मेडिकल के छात्रों को 4 लाख और इंजीनियरिंग के छात्रों को 3 लाख तक की छात्रवृत्ति दी जाती है. साथ ही दिव्यागों के लिए भी विशेष सुविधा दी गई है. उन्हें छात्रवृत्ति के साथ-साथ अलग से भी तमाम सुविधा देने का प्रावधान है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details