पटनाःबिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसे लागू कराने के लिए राज्य सरकार इन दिनों काफी सख्त है. इसको लेकर पूरे राज्य में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अक्टूबर महीने में 18474 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. वहीं 7721 मामले दर्ज किये गये. शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तारी के मामले में पटना जिला सबसे टॉप पर है. इस आशय की जानकारी पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई है.
ये भी पढ़ें :Video.. शराबबंदी वाले बिहार में नशेड़ी का हंगामा तो देखिए.. बार बार ले रहा था तेजस्वी का नाम
अक्टूबर में 104995 लीटर देसी शराब बरामद :पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान में अक्टूबर महीने में कुल 104995 लीटर देसी और 191327 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. शराब बरामदगी के मामले में मुजफ्फरपुर जिला सबसे टॉप पर रहा है. मुजफ्फरपुर के बाद दूसरे नंबर पर मधुबनी तीसरे नंबर वैशाली चौथा नंबर पर समस्तीपुर पांचवें नंबर पर पटना जिला रहा है.
गिरफ्तारी में पटना जिला टॉप पर है :शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तारी के मामले में पटना जिला सबसे टॉप पर है. पटना के बाद बक्सर बक्सर के बाद नालंदा नालंदा के बाद सारण और पांचवा पर बांका जिला है जहां सबसे ज्यादा शराब पीने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है पटना में अक्टूबर महीने में 1655 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. दरअसल बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बिहार सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी