पटना:बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की पर तेजाब से हमला (Muzaffarpur acid victim admitted to trauma ward of Patna AIIMS) किया गया है. गंभीर रुप से घायल छात्रा को पटना एम्स में एडमिट किया गया है. बीए की छात्रा का इलाज एम्स के प्लास्टिक एंड बर्न विभाग में चल रहा है. उसे आइसाेलेशन वार्ड में रखा गया है. बर्न वार्ड की सीनियर डॉक्टर वीणा सिंह और उनकी टीम की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Acid Attack in Muzaffarpur: नाबालिग पर एसिड अटैक का मामला, लड़की के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम
मुजफ्फरपुर की तेजाब पीड़िता पटना एम्स में भर्ती: डॉक्टरों ने बताया कि एसिड अटैक की वजह से छात्रा करीब 40 प्रतिशत तक चल चुकी है. कमर और हाथ में एसिड का अटैक हुआ है. वहीं इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा को स्पेशल वार्ड के आइसीयू में भर्ती किया गया है. हालांकि छात्रा बातचीत कर रही है. इलाज के बाद वह ठीक हो जाएगी. पीड़िता के साथ एक महिला परिजन को साथ में अटैंडेंट के तौर पर रहने की इजाजत दी गयी है. छात्रा के वार्ड के सामने सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है.