पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja) का चार दिवसीय अनुष्ठान आज नहाए खाए से शुरू हो चुका है. इस मौके पर पटना की मुस्लिम महिलाओं ने गंगा घाट (Ganga Ghat) की सफाई के लिए अपने हाथ में झाड़ू उठा लिया. महापर्व छठ को लेकर घाटों साफ सफाई कर मुस्लिम महिलाओं ने एकता का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें -Chhath Puja: आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व
बता दें कि बिहार में कई सामाजिक संगठन हैं, जो तालाब और घाट पर साफ-सफाई का अभियान चल रहा है. एक तरफ जहां जिला प्रशासन कई तरह की तैयारियां कर रहा है. वहीं, मुस्लिम सामाजिक संगठन भी साफ-सफाई अभियान में लगे हैं. इसी क्रम में पटना सिटी के आदर्श घाट पर गंगा जमुनी तहजीब की एक नई तस्वीर सामने आई है.
कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुए यहां नकाब लगाए मुस्लिम महिलाओं ने गंगा घाट जाने वाले रास्तों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर सौहार्द की मिसाल पेश की. बता दें कि पटना सिटी के आदर्श घाट पर मुस्लिम महिलाएं लगातार कई सालों से महापर्व छठ पूजा के मौके पर घाटों की सफाई करते आ रही हैं ताकि छठ व्रती महिलाओं को परेशानी न हो. इस दौरान दौरान गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली.
समाजसेवी मुमताज जहां ने कहा कि इस देश में रहने वाले सभी भारतीय है. इसलिए एक दूसरे के पर्वो में मिलकर सहयोग कर एक मिशाल पेश करते है. उन्होंने कहा कि छठपूजा लोकआस्था का प्रतीक है और इस पूजा में सबको आगे आना चाहिये. छठपूजा सफाई और स्वच्छता का प्रतीक माना जाता है. इसलिये हमसभी दर्जनों मुस्लिम महिला गंगा घाट की साफ करते हैं. ताकि यह संदेश उनलोगों तक पहुंचे जो जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाते हैं.
यह भी पढ़ें -नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन