पटना: राजधानी के पटनासिटी में शनिवार को हिन्दू-मुस्लिम एकता देखने को मिली. गायघाट स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान से राधा कृष्ण की स्थापना दिवस के मौके पर निकली भव्य शोभायात्रा का स्वागत मुस्लिम समाज के लोगों ने किया.
यह भी पढ़ें-बिहार: कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड
आलमगंज में शोभायात्रा में शामिल मंदिर कमेटी के लोगों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही शोभा यात्रा के साथ चल रहे लोगों को जलपान कराया गया. गौरतलब है कि आलमगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों की तादात ज्यादा है. हर साल मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि अफवाहों को लेकर अक्सर हिन्दू-मुस्लिम में विवाद होता है. अफवाहों से बचने की जरूरत है.
शोभायात्रा में शामिल महिलाएं. "हर साल शोभा यात्रा निकलती है. हिंदू भाई हमारे परिवार के लोगों की तरह हैं. हमलोग हर साल उनकी शोभायात्रा का स्वागत करते हैं."- डॉ एसके आजमी