बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में गंगा जमुनी तहजीब की इबारत, सूर्य मंदिर घाट पर मुस्लिम भाईयों ने की सफाई - सूर्यमंदिर घाट

मसौढ़ी के सूर्य मंदिर घाट पर हर साल पुरानी मस्जिद कमेटी के सदस्यों द्वारा साफ सफाई की जाती है. यहां न तो कोई मुसलमान है और ना ही कोई हिंदू. हर कोई श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर है.

ccc
cc

By

Published : Nov 18, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:38 PM IST

पटनाः लोक आस्था के महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान आज नहाए खाए से शुरु हो चुका है. ऐसे में कई सामाजिक संगठन मसौढ़ी स्थित मनीचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर साफ-सफाई का अभियान चल रहा है. एक तरफ जहां अनुमंडल प्रशासन कई तरह की तैयारियां कर रहा है. वहीं, मुस्लिम सामाजिक संगठन भी साफ-सफाई अभियान में लगे हैं.

इसी क्रम में मसौढ़ी में गंगा जमुनी तहजीब की एक नई तस्वीर सामने आई है. कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुए यहां मुस्लिम समुदाय के लोग घाट पर पहुंचे हैं और साफ सफाई अभियान में जुटे हैं. वहीं मंदिर कमेटी के सदस्य भी सफाई में लगे हुए हैं.

घाट की सफाई करते लोग

हर साल घाट पर मुस्लिम करते हैं सफाई
घाट पर आने-जाने के रास्ते में गंदगी ना रहे जिसको लेकर एकजुट होकर मुस्लिम संप्रदाय के लोग साफ-सफाई कर रहे हैं. यूं कहें कि घाटों की सफाई की जिम्मेदारी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने भी ले लिया है. यहां हर साल छठ पर्व के अवसर पर पुरानी मस्जिद कमेटी के सदस्यों के जरिए साफ सफाई अभियान चलाया जाता है.

देखें रिपोर्ट

हिंदू मुस्लिम समुदाय का यह मेल आस्था के महापर्व पर गंगा जमुनी तहजीब एक नई इबारत लिख रहा है. यहां न तो कोई मुसलमान है और नहीं कोई हिंदू. हर कोई श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर है.

ये भी पढ़ेंःराम कृपाल यादव ने किया फुलवारीशरीफ के विभिन्न घाटों का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

'सभी पर्व हमलोग मिलकर मनाते हैं'
सूर्य मंदिर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने कहा कि हम सब एक हैं, चाहे कोई भी पर्व हो दशहरा, दिपावली हो या मोहर्रम, ईद हम सब लोग मिलकर मनाते हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ में भी हम सभी अपना योगदान देते हैं लेकिन करोना काल के इस दौर में अपील करते हैं कि सभी यथासंभव अपने घरों में ही पूजा करें. घाट पर ज्यादा भीड़ भाड़ से बचें. क्योंकि करोना अभी खत्म नहीं हुआ है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details