पटना: राजधानी पटना में रावण वध कार्यक्रम(Ravan Dahan Program In Patna)से पूर्व हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिल रही है. 15 मुस्लिम कारीगर रावण मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलो को तैयार कर रहे हैं. यह सभी कारीगर बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, जो दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित रावण वध कार्यक्रम के लिए रावण कुंभकरण और मेघनाद का निर्माण कर रहे हैं. पिछले एक महीने से यह मुस्लिम कारीगर पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं.
पढ़ें-गया के गांधी मैदान में इस बार 50 फीट के रावण के पुतले का होगा दहन
मुस्लिम कारीगर बना रहे हैं रावण के पुतले: पटना के गांधी मैदान में 15 कारीगर मुस्लिम समाज के हैं जो पिछले एक महीने से पुतला बना रहे हैं. त्यौहारों में इनका काम है दुर्गा पूजा का पंडाल बनाना, इसके साथ ही ये ताजिया का भी निर्माण करते हैं. यह हर साल दुर्गा पूजा में रावण का पुतला तैयार करते हैं.