बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NRC बिल के खिलाफ मुसलमानों का प्रदर्शन, कहा- हमें टारगेट कर रही केंद्र सरकार - लोकसभा में पास हुआ एनआरसी बिल

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में हर वर्ग के लोगों को भारत में जीने का अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए.

patna
patna

By

Published : Dec 10, 2019, 3:33 AM IST

पटना:केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे एनआरसी बिल का विरोध राजधानी में भी देखा गया. इस बिल के विरोध में पटना के कारगिल चौक पर जुटे सैकड़ों मुसलमानों ने अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लागाए.

मुसलमानों का प्रदर्शन

मुसलमानों को टारगेट कर रही केंद्र सरकार
पटना के कारगिल चौक पर जुटे मुसलमानों ने इस बिल के विरोध में जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेने की बातें कहीं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार अब सीधे-सीधे भारत में मुसलमानों को टारगेट कर रही है जो कतई ठीक नहीं है.

NRC बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग

धर्म के नाम पर हो रही राजनीति
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा है कि अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में हर वर्ग के लोगों को भारत में जीने का अधिकार है जो उन्हें मिलना चाहिए. भारत में धर्म के नाम पर हो रही राजनीति अब बंद होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details