बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी से मिले मुस्लिम लीग फेडरेशन के नेता, कहा- BJP के एजेंट के रूप में काम कर रहा AIMIM

बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन लगातार चुनावी सभा कर महागठबंधन और एनडीए पर सियासी हमला कर रहे हैं और इन सब के बीच मुस्लिम लीग फेडरेशन के नेताओं का कहना है कि ओवैसी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

By

Published : Oct 31, 2020, 3:49 PM IST

tejaswi yadav
tejaswi yadav

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होने वाला है. इससे पहले उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंचे मुस्लिम लीग फेडरेशन के नेताओं ने 10 सर्कुलर रोड में तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन को सपोर्ट करने की बात कही. साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला.

महागठबंधन के लिए प्रचार
मुस्लिम लीग फेडरेशन के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को समर्थन पत्र सौंपा. लीग के नेता मुमताज आलम ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश से बिहार महागठबंधन के समर्थन में आए हैं. हमने तेजस्वी यादव को अपना समर्थन दिया है. बिहार के विभिन्न जिलों में घूमकर हम महागठबंधन के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.

तेजस्वी यादव एक नौजवान हैं और वह बिहार को आगे ले जाने की भी क्षमता रखते हैं. चुनाव के वक्त तेजस्वी ने जो वादा किया है वह जरूर पूरा करेंगे.- मुमताज आलम, नेता, मुस्लिम लीग फेडरेशन

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कौम को बदनाम करने में लगे हैं ओवैसी'
मुमताज आलम ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने 2 करोड़ से ज्यादा नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जो वादा कर रहे हैं वह जरूर पूरा करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करेक चुनाव लड़ रहे असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए मुस्लिम लीग के नेता ने कहा कि वे हमारी कौम को बदनाम करने में लगे हुए हैं.

तेजस्वी के चुनावी मुद्दे
मुस्लिम लीग के नेता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी के एजेंट के रूप में पूरे देश में काम करते हैं. वे हमारी कौम को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. बहरहाल हम आपको बता दें कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में हैं.

तीन चरणों में चुनाव
आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही है. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव हाजीपुर के राघोपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनका सामना बीजेपी के संतोष कुमार यादव से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details