पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया में विश्व के सबसे ऊंचे विराट रामायण मन्दिर (World Tallest Virat Ramayana Temple) के लिए मुस्लिम परिवार ने ढाई करोड़ से अधिक मूल्य की जमीन दान कर दी. गांव के जमींदार इश्त्याक अहमद खान ने विराट रामायण मन्दिर के लिए पूरी आस्था के साथ जमीन दान में दी है. इसकी जानकारी आचार्य किशोर कुणाल (Acharya Kushor Kunal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में था रामायण विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव, फिर वैशाली को क्यों चुना गया? जानें पूरा मामला
मंदिर निर्माण के लिए दान में दी करोड़ों की जमीन: गुवाहाटी में व्यवसाय कर रहे इश्ताक अहमद खान और उनके परिजनों ने बीते बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया निबंधन कार्यालय में अपनी 23 कट्ठा (71 डिसमिल) जमीन का दानपत्र विराट रामायण मन्दिर को निबंधित करा दिया. सरकारी मुआवजे के हिसाब से इस जमीन का मूल्य ढाई करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है. इश्त्याक अहमद खान ने सोमवार को स्वयं पटना के महावीर मन्दिर में इसकी जानकारी मीडिया को दी.
मंदिर निर्माण में खान परिवार ने किया सहयोग: महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर बताया कि पूर्व में भी इश्त्याक अहमद खान के परिजनों ने विराट रामायण मन्दिर के लिए जमीन लेने में बहुत सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि महावीर मन्दिर की इस अति महत्वपूर्ण परियोजना के लिए कैथवलिया में जमीन देने की शुरुआत भी खान परिवार ने ही की है.
खान परिवार से प्रेरणा लेकर और लोगों ने दी जमीन: किशोर कुणाल ने कहा कि खान परिवार ने सबसे पहले मुख्य सड़क पर अवस्थित अपनी बेशकीमती जमीन किफायती दर पर मन्दिर निर्माण के लिए दी. उसके बाद गांव के दूसरे लोगों ने भी उनसे प्रेरणा लेकर रियायती दरों पर जमीन देना शुरू किया. उन्होंने बताया कि विराट रामायण मन्दिर के लिए अब तक एक सौ एकड़ जमीन मिल चुकी है. 25 एकड़ जमीन और मिलनी है. कुल 125 एकड़ जमीन पर संसार का सबसे ऊंचा और विशालतम मन्दिरों में एक विराट रामायण मन्दिर का निर्माण होगा.