पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. आए दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कला संस्कृति विभाग ने बिहार के सभी संग्रहालय को खोलने का निर्देश मंगलवार को जारी कर दिया था. इसके बाद राज्य के सभी संग्रहालय खोल दिए गए. संग्रहालय आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोविड 19 के सभी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है.
खुल गए सभी म्यूजियम, कोरोना गाइडलाइंस का किया जा रहा पालन
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,778 पहुंच गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 680 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1274 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोविड-19 के फिलहाल 5502 सक्रिय मरीज हैं.
बिना मास्क के नहीं हो रही एंट्री
बिहार संग्रहालय निदेशक दीपक आनंद के आदेश के बाद बिहार के सभी संग्रहालय खुल चुके हैं. संग्रहालयों का बाहर दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद हाथों को सैनिटाइज करवाकर टिकट काउंटर पर जाने की इजाजत दी जा रही है. संग्रहालय के बाहर मास्क की अनिवार्यता के लिए पोस्टर चिपकाए गए हैं. फिर भी जो लोग बिना मास्क पहने पहुंच रहे हैं उन्हें मास्क देकर एंट्री कराया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का कराया जा रहा पालन
पटना म्यूजियम के टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरे बनाए गए हैं. वहीं बिहार म्यूजियम में लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1 दिन में 200 लोगों को ही म्यूजियम में घूमने की इजाजत दी गई है ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो. म्यूजियम के अंदर भी जगह-जगह सैनिटाइजेशन पवॉइंट बनाए गए हैं. साथ ही कर्मी भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक करते देखे जा रहे हैं.