पटना:चौक थाना क्षेत्र के हुमाद गली इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर हत्या के आरोपी प्रिंस मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हत्या के बाद से फरार था.
पटना: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से था फरार - व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
पटना में स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई दिनों से फरार था. बता दें 15 अप्रैल को व्यवसायी की हत्या की गई थी.
स्वर्ण व्यवसायी हत्यकांड
कारोबारी की हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रिंस मेहता ने बीते 15 अप्रैल को चौक थाना के बेगमपुर स्थित बाबा ज्वेलर्स के मालिक आलोक रंजन मिश्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जांच में जुटी पुलिस
हत्या के बाद से यह आरोपी प्रिंस फरार था. लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर शुक्रवार की रात उसे गिरफ्तार कर गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.