बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः समलैंगिक संबंध बनाये रखने से इंकार करने पर किया कत्ल, फिर पेड़ से लटका दिया - कंकड़बाग में हत्या कर पेड़ से लटकाया

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के हाईस्कूल गली में 6 दिसंबर को पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया था. समलैंगिक संबंध से छुटकारा के लिए यह हत्या की गयी थी. पढ़िये पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए क्या बताया.

शव बरामद
शव बरामद

By

Published : Dec 23, 2022, 5:12 PM IST

पटना में समलैंगिक संबंध को लेकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग में 6 दिसंबर को पेड़ से लटकता हुआ शव मिला था. शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी थी. मृतक की पहचान दीपक (बदला हुआ नाम) के रूप में की गयी. सूचना पर घरवाले पहुंचे. उनलोगों ने करीबी के करीबी सिंटू (बदला हुआ नाम) पर हत्या करने की आशंका जतायी. मामले की जांच में पता चला कि दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे.

इसे भी पढ़ेंः दानापुर में मर्डर: घर से बुलाकर युवक को घोंपा चाकू, हत्या की वजह तलाश रही पुलिस

उगाही का मामला: पूरे मामले का खुलासा करते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि शंकर ने बताया कि गुजरात का रहने वाला सिंटू का मृतक दीपक के साथ कई सालों से सलैंगिक संबंध था. सिंटू अपने समलैंगिक पार्टनर दीपक से आपत्तिजनक तस्वीर के आधार पर उगाही करता था. जब दीपक ने सिंटू से समलैंगिक संबंध रखने और पैसे देने से इंकार कर दिया तब सिंटू ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

'सिंटू का दीपक के साथ कई सालों से सलैंगिक संबंध था. सिंटू अपने समलैंगिक पार्टनर दीपक से आपत्तिजनक तस्वीर के आधार पर उगाही करता था. जब दीपक ने समलैंगिक संबंध रखने और पैसे देने से इंकार कर दिया तब सिंटू ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया'- पुलिस अधिकारी

संबंध से छुटकारा चाह रहा थाः कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2019 में फेसबुक के जरिए दोनों में दोस्ती हुई थी. देखते ही देखते इन दोनों युवकों की नजदीकियां बढ़ती गई. इस दौरान सिंटू ने दीपक के साथ बनाए गए संबंधों की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली. इसी तस्वीर के जरिए सिंटू दीपक से उगाही किया करता था. हाल के दिनों में जब दीपक ने सिंटू से अपना पीछा छुड़ाना चाहा तो सिंटू ने उसे भरोसे में लेकर नशे की हालत में उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details