पटना:राजधानी पटना में दो सगे भाईयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. दोनों भाईयों की तरफ से दूसरे लोग भी मारपीट में शामिल हो गए. देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एकदूसरे पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से एकदूसरे पर हमला करने लगे. मारपीट के दौरान एक भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी (Murder Over Land Dispute In Patna) गयी. ये घटना खाजेकला थाना क्षेत्र के हमाम स्थित शीश महल इलाके की है.
यह भी पढ़ें:मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या, बुलेट सवार बदमाशों ने मारी गोली
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ इलाका: जानकारी के मुताबिक कारू राय और जय राय दोनों सगे भाई हैं. दोनों के बीच वर्चस्व और जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद (Murder In Patna) चल रहा था. रविवार को एक बार फिर दोनों भाइयों की बीच मारपीट होने लगी. थोड़ी देर में ही पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और एकदूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया. विवाद में कारु राय को गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.