बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गला रेतकर युवक की हत्या, मां ने मुखिया पर लगाया आरोप - Young man killed by strangulation

पटना में अपराधियों के बढ़ते मनोबल के चलते हत्या का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अपराधियों ने रविकांत नाम के युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके की है.

young man by throat slit
रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Jan 25, 2021, 4:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. अपराधी आए दिन हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके की है. यहां अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी.

पीड़ित परिजनों ने किया सड़क जाम
पीड़ित परिजन और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. हंगामा और शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिसकर्मी पीड़ित परिजन और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटे रहे.

यह भी पढ़ें-72वां गणतंत्र दिवस: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले को किया अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

मृतक युवक की पहचान कर्णपुरा बैरिया निवासी रविकांत कुमार के रूप में की है. मृतक युवक की मां ने हत्या का आरोप मुखिया रामनाथ और मुखिया के करीबी सनी कुमार पर लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details