बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ीः​​​​​​​ खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Police engaged in investigation

पुलिस ने शव के पास से एक खाना बनाने वाला झांझर बरामद किया है. मृतक के शरीर पर झांझर से चोट के कई निशान पाए गए है. पुलिस का मानना है कि वृद्ध की हत्या झांझर से पीटकर ही की गई है.

वृद्ध की हत्या

By

Published : Oct 17, 2019, 1:57 PM IST

पटना: जिले में घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 9 अक्टूबर को हुई युवती की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि जिले में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास की है. घटना के पीछे पारिवारिक कारण बताया जा रहा है.

खेत की रखवाली के दौरान वृद्ध की हत्या
बताया जाता है कि सुबह जब गांव के लोग खेत में घूमने के लिए निकले तो देखा कि झोपड़ी में गांव के बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है. वह रात में खेत की रखवाली के लिए खेत में ही बने झोपड़ी में गए थे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिवार और मसौढ़ी थाने को दिया. हत्या की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुराहाल रहा.

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक खाना बनाने वाला झांझर बरामद किया. मृतक के शरीर पर झांझर से चोट के कई निशान पाए गए है. पुलिस का मानना है कि वृद्ध की हत्या झांझर से पीटकर की गई है. बरामद झांझर को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की हत्या जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details