बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में धारदार हथियार से युवती की निर्मम हत्या - SDPO Sonu Kumar Rai

परिजनों ने बताया कि लड़की रातभर घर में अकेली थी. जिसका फायदा उठाकर अपराधी घर में घुसे और दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 9, 2019, 2:11 PM IST

पटना:राजधानी के मसौढ़ी इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से एक लड़की की निर्मम हत्या कर दी. सुबह ग्रामीणों ने लड़की का शव देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में लोगों ने वारदात की जानकारी मसौढ़ी थाने को दी.

वारदात के समय घर में अकेली थी लड़की
जानकारी पाकर एसडीपीओ सोनू कुमार राय मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. परिजनों ने बताया कि लड़की रातभर घर में अकेली थी. जिसका फायदा उठाकर अपराधी घर में घुसे और उसकी हत्या कर दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

परिजन लगा रहे ये आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि लड़की के साथ पहले मारपीट की गई. फिर बाद में उसकी हत्या कर दी गई. सभी अपराधी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम गठित करे और इंसाफ दिलाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details