पटना: अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका जीता जागता उदाहरण पटना में देखने को मिला. जहां थाने से चंद कदमों की दूरी पर सरआम युवती की गला रेतकर हत्याकर दी गई है. मृतक की पहचान अंशु कुमारी के रुप में हुई है. उसके पिता लेबर का काम किया करते थे. और पटना जक्कनपुर थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर में किराए के मकान में रहते थे.
घर में घुसकर हत्या
मृतक के पिता रोज की तरह ही काम करने गए हुए थे. जैसे ही इस घटना के बारे में उन्हें सूचना मिली वह दौड़ते भागते घर पहुंचे पिता को किसी पर शक नहीं है. घटना कब हुई इसकी भनक किसी को नहीं हुई.