पटना: जिला अंतर्गत दुल्हिन बाजार थाना के जवारपुर कोरेया गांव में सास और ससुर ने अपनी बहु की हत्या कर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया. घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.
पटना: घरेलू विवाद में बहु की हत्या, सास-ससुर के खिलाफ FIR दर्ज - murder in a domestic dispute
घटना के बारे में मृतक महिला के भाई ने बताया कि मेरी बहन का अपने ससुराल के लोगों से कुछ विवाद चल रहा था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने दुल्हिन बाजार थाना में मृतक के सास-ससुर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया.
सास-सुसर के खिलाफ FIR दर्ज
घटना के बारे में मृतक के भाई बीट्टू कुमार ने बताया कि मृतक महिला मेरी बहन रानी देवी थी. रानी का अपने ससुराल के लोगों से कुछ विवाद चल रहा था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, इस संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने दुल्हिन बाजार थाना में मृतक महिला के सास-ससुर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इस मामले पर पुलिस ने कहा कि मृतक महिला का मायका अरवल जिला के कुर्था थाना अंतर्गत गोनपुरा गांव में था. मृतक महिला के सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.