पटना:पटना में दानापुर पुलिस (Danapur Police) ने 48 घंटे में सोनू उर्फ छोटका खेसारी हत्याकांड खुलासा कर दिया है. सोनू उर्फ छोटका खेसारी हत्या शनिवार को झुनझुन रोड मोड़ अपराधियों ने कर दी थी. पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्तार जीतू उर्फ गुज्जू माली, सोनू कुमार उर्फ सोनू कसेरा व प्रकाश कुमार केसरी को एक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, दो खोखा, एक स्कूटी व एक मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि दो नामजद आरोपित फरार हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सोनू हत्याकांड का खुलासा सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने सोमवार को की.
यह भी पढ़ें :पटना के मनीष हत्याकांड का खुलासा, 8 लाख के लिए दोस्त ने की थी हत्या.. दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला :आरोपितों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि आपसी रंजिश व वर्चस्व को लेकर सोनू की हत्या कर दी. सिटी एसपी पश्चिम ने बताया कि मृतक सोनू उर्फ छोटका खेसारी की मां ऊषा देवी ने इस हत्याकांड में पांच लोगों को नामजद कराया था. जिसमें सोनू कुमार उर्फ सोनू कसेरा, जीतू उर्फ गुज्जू माली, प्रकाश कुमार केसरी, दीपक गुप्ता उर्फ राजा उर्फ डोसा व विक्की उर्फ नवाब को नामजद किया गया था.