बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर पुलिस ने सोनू हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार - Etv Bharat

दानापुर पुलिस ने झुनझुन रोड मोड़ पर सोनू उर्फ छोटका खेसारी हत्याकांड (Chhotka Khesari murder case exposed) में पांच नामजद आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

तीन गिरफ्तार,
तीन गिरफ्तार,

By

Published : Oct 17, 2022, 11:07 PM IST

पटना:पटना में दानापुर पुलिस (Danapur Police) ने 48 घंटे में सोनू उर्फ छोटका खेसारी हत्याकांड खुलासा कर दिया है. सोनू उर्फ छोटका खेसारी हत्या शनिवार को झुनझुन रोड मोड़ अपराधियों ने कर दी थी. पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. गिरफ्तार जीतू उर्फ गुज्जू माली, सोनू कुमार उर्फ सोनू कसेरा व प्रकाश कुमार केसरी को एक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, दो खोखा, एक स्कूटी व एक मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि दो नामजद आरोपित फरार हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सोनू हत्याकांड का खुलासा सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने सोमवार को की.

यह भी पढ़ें :पटना के मनीष हत्याकांड का खुलासा, 8 लाख के लिए दोस्त ने की थी हत्या.. दो आरोपी गिरफ्ता

आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला :आरोपितों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि आपसी रंजिश व वर्चस्व को लेकर सोनू की हत्या कर दी. सिटी एसपी पश्चिम ने बताया कि मृतक सोनू उर्फ छोटका खेसारी की मां ऊषा देवी ने इस हत्याकांड में पांच लोगों को नामजद कराया था. जिसमें सोनू कुमार उर्फ सोनू कसेरा, जीतू उर्फ गुज्जू माली, प्रकाश कुमार केसरी, दीपक गुप्ता उर्फ राजा उर्फ डोसा व विक्की उर्फ नवाब को नामजद किया गया था.

मृतक सोनू भी अपराधी प्रवृति का था:थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने नामजद आरोपियों के घर पर छापेमारी (House Raid) कर तीन को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हत्या और अवैध शराब कारोबार में जेल जा चुका है. मृतक सोनू भी अपराधी प्रवृति का था. उसपर भी हत्या व रंगदारी के कई संगीन मामले दर्ज थे.

"गिरफ्तार सभी पूर्व के कांडों में आरोपित रहे हैं. पिछले शनिवार को देर रात थाने के भट्ठापर निवासी स्व गुरुदेव साव के 19 वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ छोटका खेसारी को झुनझुन वाला मोड़ के पास अपराधियों ने पांच गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये थे."-राजेश कुमार, सिटी एसपी, पटना

आपसी रंजिश व वर्चस्व में की गई हत्या:सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि सोनू उर्फ छोटका खेसारी की हत्या करने के पीछे उनका आपसी रंजिश व वर्चस्व (Mutual Enmity and Dominance) था. कभी ये सभी मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. मृतक के जेल से छुटकर आने के बाद वह सभी अभियुक्तों से दूरी बना ली थी. परंतु पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने मिलकर सोनू को पांच गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये.

यह भी पढ़ें : जमुई मोनू हत्याकांड का खुलासा, सुपारी देकर कराई गई थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details