पटनाःराजधानी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुशलहपुर हॉट के पास बुधवार देर रात दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस मारपीट में 2018 में बबलू हत्याकांड के आरोपी मुन्ना डोम पर ईंट-पत्थर से हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
ईंट-पत्थर से हत्या
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुशलहपुर हॉट के पास बीती रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और ईंट-पत्थर चले. मारपीट से आस-पास अफरा-तफरी मच गई. मारपीट के दौरान मुन्ना डोम (42) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कुछ दिन पूर्व जेल से छूटकर आया था मृतक
मृतक मुन्ना कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था. वह 2018 में बबलू हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. कल शाम मुन्ना चार-पांच लोगों के साथ वह घूम रहा था, तभी बबलू के परिजनों ने उसे देखा और दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गयी. बात बढ़ते-बढ़ते मामला इतना उग्र हो गया कि मुन्ना डोम ईट-पत्थर से हमला कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं पुलिस ने इस मामले में नाटू डोम को गिरफ्तार किया है.