बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में हत्या मामले में आरोपी कुख्यात कनकटवा गिरफ्तार, गोली मारकर की थी शत्रुघ्न की हत्या - youth was killed during the robbery

पटना में एक युवक की हत्या का आरोपी कुख्यात अपराधी कनकटवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 अक्टूबर को सचिवालय थाना अंतर्गत शत्रुघ्न नाम के एक युवक की लूट के दौरान हत्या (youth was killed during the robbery) हो गई थी. इस हत्या मामले का कनकटुआ मुख्य आरोपी है . पढ़ें पूरी खबर..

हत्या का आरोपी कुख्यात कंकटुआ पटना में गिरफ्तार
हत्या का आरोपी कुख्यात कंकटुआ पटना में गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 2:18 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में 27 अक्टूबर को सचिवालय थाना अंतर्गत शत्रुघ्न नाम के एक युवक की हत्या हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी कुख्यात अपराधी कनकटवा को गिरफ्तार (Murder accused infamous Kankatua arrested in Patna) कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी और शत्रुघ्न के बीच शराब के पैसे को लेकर विवाद हुआ था और विवाद के बाद षड्यंत्र के तहत इसे सुलह करने के लिए बुलाया गया था. इसके बाद उसे गोली मारकर स्कूटी लेकर फरार हो गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Murder In Patna : राजधानी पटना में डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या

हत्या का आरोपी कुख्यात कंकटुआ पटना में गिरफ्तार

शराब और स्मैक का धंधा करता था शत्रुघ्न और कनकटवाः एसएसपी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक युवक शत्रुघ्न पूर्व में कनकटवा के साथ शराब और स्मैक बेचने का काम किया करता था. हाल के दिनों में इन दोनों के बीच शराब और स्मैक के पैसों के बीच हुए विवाद के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया है कि कनकटवा और मृतक शत्रुघ्न कुमार के बीच हुए पैसे को लेकर आपसी विवाद के बाद शत्रुघ्न को रास्ते से हटाने के लिए कनकटवा ने अपने एक सहयोगी कृष्णा साहनी उर्फ भगेलु जो आरा का रहने वाला है उसके साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची थी.

कनकटवा के सहयोगी की तलाश जारीः एसएसपी ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या के बाद उसके परिजनों ने कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी कड़ी में इस हत्याकांड में शामिल कनकटवा को इस हत्याकांड के दौरान उपयोग किए गए एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ साथ घटना को अंजाम देने के दौरान उपयोग किए गए कारतूस के खोखे को भी बरामद करने के साथ-साथ इस हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान उपयोग किए गए स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल इस हत्याकांड में कुख्यात कनकटवा का सहयोग करने वाले कृष्णा साहनी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

"युवक शत्रुघ्न पूर्व में कनकटवा के साथ शराब और स्मैक बेचने का काम किया करता था. हाल के दिनों में इन दोनों के बीच शराब और स्मैक के पैसों के बीच हुए विवाद के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. कनकटवा और मृतक शत्रुघ्न कुमार के बीच हुए पैसे को लेकर आपसी विवाद के बाद शत्रुघ्न को रास्ते से हटाने के लिए कनकटवा ने अपने एक सहयोगी कृष्णा साहनी उर्फ भगेलु जो आरा का रहने वाला है उसके साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची थी"- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

लूट के दौरान गोली माकर हत्या: जानकारी के मुताबिक मृतक युवक शत्रुघ्न डीजे का कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को लाने के लिए लगभग 30 से 35 हजार की रकम अपने पॉकेट में लेकर जा रहा था. इसी दौरान राहुल उर्फ कनकटवा नाम का व्यक्ति अपने एक साथी के साथ पहुंचकर मृतक से 200 रु की डिमांड की. शत्रुघ्न ने उसे 200 रु दे दिए. जिसके बाद अपराधी ने उसे अपने बनाए प्लान के अनुसार उसे स्कूटी पर आगे तक छोड़ने देने की बात कहते हुए बिठा लिया.

मृतक को मारी तीन गोली: जैसे ही वे लोग सुनसान इलाके में पहुंचे, वैसे ही राहुल उर्फ कनकटवा ने मृतक के रुपये लूटने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने मृतक पर तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. तीन गोली लगते ही शत्रुघ्न की मौके पर ही मौत हो गयी और बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी.

Last Updated : Nov 3, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details