पटना: नौबतपुर पुलिस ने हत्या मामले में सालों से फरार चल रहे माओवादी संगठन के नामजद आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 2 मैग्जीन और 4 गोलियां बरामद की है.
नौबतपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या में नामजद आरोपी सुबोध पासवान अपने गांव सोना कररिया दरियापुर आया हुआ है. जिसके बाद नौबतपुर पुलिस ने टीम गठित करते हुए उसे मौके से धर दबोचा. पिछले कई सालों से सुबोध पासवान फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में पटना पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ेंःबिहार में BJP नेता की मां की शव यात्रा में फायरिंग, 'ठायं-ठायं' का वीडियो वायरल
आरोपी के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 2 मैग्जीन और 4 गोलियां भी बरामद किया है. वहीं पुलिस के पूछताछ में पता चला कि सुबोध पासवान के ऊपर आधा दर्जन से ऊपर कई हत्या के मामले एवं अन्य मामले भी दर्ज है. कई मामलों में जेल भी जा चुका है. सुबोध पासवान माले एव माओवादी संगठन का नौबतपुर प्रखण्ड एरिया कमांडर भी रह चुका है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जमीन की खरीद बिक्री का करता है काम
एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि हत्या मामले में फरार माले एवं माओवादी संगठन का प्रखंड एरिया कमांडर सुबोध पासवान सोना गांव के सोना ग्रीन सिटी में आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस टीम सादे लिबास में उसकी घेराबंदी कर उसे धर दबोचा गया. वर्तमान में आरोपी जमीन की खरीद बिक्री का काम करता है.