पटना: बिहार की राजधानी पटना के अमनाबाद में चार लोगों की हत्या व प्रॉपर्टी डीलर रविंद्र की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. वहीं दो बंदूक व 113 राउंड कारतूस और 39 खोखा के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Murder accused arrested in Patna ) किया है. पटना में अवैध बालू खनन को लेकर पिछले दिनों बिहटा के अमनाबाद में चार लोगों की हत्या की गई थी. वहीं प्रॉपर्टी डीलर रवींद्र की हत्या मामले में भी एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने एक आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः Patna Murder: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अपहरण मामले में जेल से आया था बाहर
गिरफ्तार आरोपी पूर्व फौजीः गिरफ्तार पालीगंज के जलापुरा निवासी व पूर्व सैनिक फौजी धीरेंद्र कुमार के पास से एक 315 बोर का राइफल, एक 60 बोरा की बंदूक, 113 जिंदा कारतूस, 39 खोखा, एक बोलेनो, और एक मोबाइल बरामद किया है. सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार व एएसपी अभिनव धीमन ने शुक्रवार को एएसपी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि कुख्यात फौजी धीरेंद्र आर्मी से सेवानृवित होने के बाद बालू के धंधे में उतर गया था.
बालू खनन में वर्चस्व को लेकर की चार लोगों की हत्याः पुलिस ने बताया कि बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व कायम करने के लिए अपने समर्थकों के साथ मिलकर पिछले दिनों बिहटा के अमनाबाद इलाके में चार लोगों की हत्या कर दी थी. अभी बालू कांड में शामिल कई आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं सिटी एसपी ने बताया कि पिछले दिनों बिहटा थाने इलाके में हुई प्रॉपर्टी डीलर रवींद्र चंद्रवंशी की हत्या में भी धीरेंद्र का हाथ था. उन्होंने बताया कि आरोपी धीरेन्द्र के पास से बरामद रायफल व बंदूक लाइसेंसी है.
जम्मू कश्मीर से मिला है रायफल का लाइसेंसः सिटी एसपी ने कहा कि उसका लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है. जिसकी जांच की जा रही है. वारदात में इस्तेमाल व बरामद गोलियाों की भी जांच हो रही है, जो बिहार में नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर से किसी बात को लेकर हुए मामूली विवाद से खफा होकर धीरेंद्र ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. आरोपी धीरेंद्र की गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है.
"कुख्यात फौजी धीरेंद्र आर्मी से सेवानृवित होने के बाद बालू के धंधे में उतर गया था. बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व कायम करने के लिए अपने समर्थकों के साथ मिलकर पिछले दिनों बिहटा के अमनाबाद इलाके में चार लोगों की हत्या कर दी थी. वहीं बिहटा थाने इलाके में हुई प्रॉपर्टी डीलर रवींद्र चंद्रवंशी की हत्या में भी धीरेंद्र का हाथ था. उसे गिरफ्तार किया गया है"- राजेश कुमार, सिटी एसपी पश्चिम