पटनाः जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आ रहा है सीएम नीतीश कुमार को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. एक तरफ उनके एनडीए का चेहरा होने पर भाजपा में दो फाड़ है. वहीं, राजद और कांग्रेस भी उन्हें अपने पाले में करने की जुगत में दिख रहे हैं.
कांग्रेस विधायक ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का दिया न्योता - Assembly Elections 2020
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने नीतीश कुमार को एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. नीतीश कुमार को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है.
नीतीश को न्योता
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में सहज नहीं हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में ऐन वक्त पर बीजेपी उन्हें नेता मामने से नाकार देगी. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की ओर से उन्हें महागठबंधन में आने के लिए आमंत्रित करता हूं. बता दें कि इससे पहले राजद नेता रघुवंश प्रसाद भी उन्हें महागठबंधन में आने का सार्वजनिक बयान दे चुके हैं.
'एनडीए में कोई विवाद नहीं'
वहीं, जदयू के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है. मीडिया में बेवजह विवाद दिखाया जा रहा है. हमारे नेता नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए के नेता हैं. उन्हीं के नेतृत्व में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. परेशानी यह है कि भाजपा के किसी एक नेता के बयान को मीडिया बीजेपी का बयान समझ बैठी है. बीजेपी भी उन्हें बिहार एनडीए का नेता मानती है.