पटना: केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के तहत आज बिहार के कुल 18 जिलों में 156 केंद्रों पर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constable examination) के रिक्त 76 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें परीक्षा के दौरान 292 मुन्ना भाई पकड़े गए. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, ब्लूटूथ के साथ 78 लोगों को पुलिस ने दबोचा
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा:केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा के लिए कुल 98870 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था. लिखित परीक्षा के लिए लगभग 76 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. राज्य के अलग-अलग जिलों में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. केंद्रीय चयन परिषद बिहार सिपाही भर्ती के द्वारा लिखित परीक्षा पूर्णता शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. फिलहाल किसी भी जिला पदाधिकारी द्वारा पेपर लीक आदि से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
इन जिलों से हुई गिरफ्तारी:केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के तहत राज्य के अलग-अलग जिलों से परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 292 मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लूटूथ मोबाइल से नकल करने के आरोप में भागलपुर से 78, बक्सर से 76, नालंदा से 40, गया से 30, पटना से 24, सिवान से 20 और अन्य जिलों से 24 अभ्यर्थी पकड़े गए. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और संबंधित अभ्यर्थियों के विरुद्ध केंद्र अधीक्षक द्वारा करवाई की गई और इन्हें तत्काल आयोग घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें-होमगार्ड परीक्षा में आधा दर्जन मुन्ना भाई गिरफ्तार, गुनाह किया कबूल