बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव 2022: नगर परिषद मसौढ़ी के 34 में से 2 वार्ड में नहीं होंगे चुनाव, जानिए क्यों..? - मसौढ़ी नगर परिषद के दो वार्डों में चुनाव नहीं

नगर निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मसौढ़ी नगर परिषद के दो वार्डों में चुनाव नहीं कराये जाएंगे. 18 दिसंबर को पहले चरण का यहां मतदान होना है. पढ़ें पूरी खबर...

नगर निकाय चुनाव 2022
नगर निकाय चुनाव 2022

By

Published : Dec 2, 2022, 1:40 PM IST

पटना:नगर निकाय चुनाव(Municipal Election in Bihar) को लेकर तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग की तरफ से 18 दिसंबर को प्रथम चरण का मतदान की तिथि निर्धारित की गई है. इस स्थिति में नगर परिषद मसौढ़ी के कुल 34 वार्ड के लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि 2 वार्डों में चुनाव नहीं कराये जाएंगे. दरअसल वार्ड नंबर 23 में एक उम्मीदवार की हत्या हो गई थी.

ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव 2022: मधेपुरा के पूर्व चेयरमैन ने दायर की जनहित याचिका

दो वार्डों में नहीं होंगे चुनाव:नगर निकाय चुनाव के तारीख ऐलान होते ही एक तरफ पूरे उम्मीदवारों के बीच चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. वहीं बाजारों में भी लोगों में चुनाव को लेकर हलचलें तेज हैं. जिले के कई जगहों पर चुनाव प्रचार का शोर शराबा शुरू हो गया है. वहीं नगर परिषद मसौढी के 34 वार्डों में 2 ऐसे वार्ड भी हैं जहां इस बार चुनाव नहीं कराया जाएगा.

उम्मीदवार की मृत्यु के उपरांत चुनाव रद्द: दरअसल मसौढ़ी प्रखंड के वार्ड नंबर 23 में एक वार्ड पार्षद के उम्मीदवार पप्पू रणविजय सिंह का अपराधियों ने हत्या कर दिया था. जिसके कारण वहां चुनाव नहीं कराए जाएंगे. बताया जाता है कि नियम 98 के अधीन कंडिका 10(ज) के अनुसार किसी भी उम्मीदवार की अगर मृत्यु हो जाती है और मतदान के नियत समय के आरंभ होने के निर्धारित समय के पूर्व उसकी मृत्यु की सूचना निर्वाचित पदाधिकारी को प्राप्त हो जाती हैं तो उस अभ्यर्थी की मृत्यु के तथ्य का समाधान हो जाने पर निर्वाचित पदाधिकारी संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के पद विशेष के मतदान को रद्द करने के बाद इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को जिला पदाधिकारी के माध्यम से देंगे. जिसके बाद आयोग से निर्देश प्राप्त होने पर निर्वाचन प्रक्रिया को नए सिरे से प्रारंभ की जाएगी.


निर्विरोध चुने जाने की संभावना:ऐसे में वार्ड नंबर 23 में कुल 5 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया था. जबकि उसी प्रखंड के वार्ड नंबर 5 में सिर्फ एक उम्मीदवार ने ही नामांकन कराया था. जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि उम्मीदवार उर्वशी कुमारी को निर्विरोध चुने जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- OBC-EBC आयोग बनाएगी नीतीश सरकार, हाईकोर्ट से पुनर्विचार याचिका वापस लिया


ABOUT THE AUTHOR

...view details