बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बकाए वेतन की भुगतान को लेकर नगर निगम कर्मियों ने किया प्रदर्शन - कोरोना वायरस

सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द ही आपकी मांग को माना जाएगा. साथ ही बकाए वेतन का भुगतान भी किया जाएगा. लेकिन अभी तक बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया किया गया है.

patna
patna

By

Published : Mar 31, 2020, 2:30 PM IST

पटनाः राजधानी में नगर निगम के नूतन कार्यालय अंचल के बाहर सैकड़ों नगर निगम कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ हीं सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने किए वादे पूरे नहीं करती. उन्होंने कहा कि अभी भी सफाई कर्मियों को तीन महीने पहले का वेतन नहीं दिया गया है.

अभी तक नहीं हुआ बकाए वेतन का भुगतान
सफाई कर्मियों ने कहा कि हमारी मांग पूरी तरह से जायज है. सरकार हम लोगों के साथ धोखा कर रही है. हड़ताल से जब हम लोग वापस आए तो नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द ही आपकी मांग को माना जाएगा. साथ ही बकाए वेतन का भुगतान भी किया जाएगा. लेकिन अभी तक बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया किया गया है.

मांगों को पूरी करने के लिए प्रदर्शन
कर्मियों ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे शहर में साफ सफाई चल रही है और हम अपना काम कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. इसलिए आज हम यहां अपनी मांगों को पूरी करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details