पटना: राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में नगर निकाय के सफाई कर्मी (Sweeper) विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों की हड़ताल (Strike) तीसरे दिन भी जारी है, जिससे पटना में चारों तरफ गंदगी का ढेर लगा है. बृहस्पतिवार को नगर निगम (Municipal Corporation) के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लेकर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगी, तब तक वे काम पर नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें-चौधरी देवीलाल की जयंती पर लालू यादव को नहीं मिला निमंत्रण, BJP ने कहा- RJD अध्यक्ष ने दिया था धोखा
पटना नगर निगम के सफाईकर्मी 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल हैं. उनकी हड़ताल बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रही. जिससे पूरे शहर में कचरे का अंबार लग गया. कई दिनों से सफाई नहीं होने से कचरे से दुर्गंध आ रही है. जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, निगम गेट के सामने सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.