पटना: जिले के नगर निगम के सफाई कर्मी एक बार फिर अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे. इसके लिए मंगलवार को नंद किशोर दास के नेतृत्व में कंकड़बाग ऑटो स्टैंड में एक बैठक हुई है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से हर अंचल कार्यालय में सफाई कर्मी काम बंद कर आंदोलन करेंगे. साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे.
बता दें कि नगर निगम में सफाई कर्मियों के रिक्त पदों पर बहाली को लेकर भी कर्मी लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं. सफाई यूनियन के नेता नंद किशोर दास ने कि नगर निगम जल्द इन रिक्त पदों पर सफाई कर्मियों की बहाली करें. साथ ही सफाई कर्मियों की 15 सूत्री मांगों को पूरा करें. नहीं तो सभी सफाई कर्मी 22 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. हर अंचल मुख्यालय गेट के बाहर सफाई कर्मी अपनी आवाज बुलंद करेंगे और काम भी बंद रखेंगे.
पटना: 15 सूत्री मांगों को लेकर 22 जनवरी से सफाई कर्मी करेंगे हड़ताल - Municipal workers strike from 22 January in patna
अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर जिले के नगर निगम के सफाई कर्मी एक बार फिर हड़ताल करेंगे. इसके लिए मंगलवार को नंद किशोर दास के नेतृत्व में कंकड़बाग ऑटो स्टैंड में एक बैठक हुई है.
![पटना: 15 सूत्री मांगों को लेकर 22 जनवरी से सफाई कर्मी करेंगे हड़ताल Municipal sanitation workers strike in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10217713-314-10217713-1610470886429.jpg)
पहले भी अपनी मांगों को लेकर कर्मी कर चुके हैं हड़ताल
सफाई यूनियन के नेता नंद किशोर दास का कहा कि वर्ष 1952 में शहर की आबादी साढ़े चार लाख के आसपास थी. उस समय पटना नगर निगम में 4,600 सफाई कर्मी काम कर रहे थे. लेकिन शहर की आबादी बढ़ती गई और सफाई कर्मियों का पद घटता गया. पटना नगर निगम में अभी मात्र 1,100 सफाई कर्मी काम कर रहे हैं. तीन हजार से भी अधिक पद अभी रिक्त हैं. जिस पर निगम बहाली भी नहीं कर रहा है. बता दें कि इससे पहले भी सफाई कर्मी वेतन में वृद्धि, हर महीने 5 तारीख को वेतन मिले, पीएफ की कटौती के अलावा पोशाक को लेकर कई बार हड़ताल कर चुके हैं. वहीं एक बार फिर सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने के लिए निगम प्रशासन को चेतावनी दी है.