बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में पुरुष प्रत्याशी पर भारी महिलाओं की संख्या, देखें आंकडे़

नगर निकाय चुनाव 2022 (Municipal elections 2022) को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. मसौढ़ी में इस बार निकाय चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक है. पढ़ें पूरी खबर...

नगर निकाय चुनाव 2022
नगर निकाय चुनाव 2022

By

Published : Sep 24, 2022, 10:30 PM IST

पटना:नगर निकाय चुनाव 2022 (Municipal elections 2022 in Bihar) को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी भी अपनी कमर कस चुके हैं. गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों मेें नगर निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन के नाम वापसी के अंतिम दिन नगर परिषद मसौढ़ी में विभिन्न पदों पर कुल 206, वहीं नगर पंचायत पुनपुन में कुल 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. गौर करने वाली बात ये है कि इस बार निकाय चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक है.

ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव 2022: गरीब मेहरूनिशा सामूहिक चंदा से लड़ेंगी चुनाव, विकास करने का लिया संकल्प

पुरुषों पर भारी महिलाएं:नगर निकाय चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिला उम्मीदवार पुरुषों पर भारी पड़ रही है. नगर परिषद मसौढ़ी की बात करें तो कुल 106 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें मुख्य पार्षद के तौर पर 3 महिला और उप मुख्य पार्षद के तौर पर 3 महिला उम्मीदवार हैं. वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए 103 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

देखें उम्मीदवार के आंकड़ें:नगर निकाय चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन अब कुल मिलाकर नगर परिषद मसौढ़ी में 206 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें मुख्य पार्षद के लिए 23 उम्मीदवार, उप मुख्य पार्षद में 14 उम्मीदवार और वार्ड पार्षद में 169 उम्मीदवार यानी कुल मिलाकर 206 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं नगर पंचायत पुनपुन की बात करें तो यहां कुल 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 13 मुख्य पार्षद, 55 पार्षद और 10 उप मुख्य पार्षद के तौर पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

10 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान:नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होना है, जिसमें पहले चरण का चुनाव आगामी 10 अक्टूबर को होगा. नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. जिसमें नगर परिषद मसौढ़ी में कुल मिलाकर में 206 उम्मीदवार हैं. रविवार से सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव 2022 में क्या चाहते हैं मसौढ़ी के मतदाता, 'चाय पर चर्चा' में उठे मुद्दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details