बिहार

bihar

निकाय चुनाव 2022: पुनपुन में मुख्य पार्षद पद के लिए आपस में भिड़े पति-पत्नी

By

Published : Sep 17, 2022, 4:16 PM IST

बिहार में निकाय चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में पुनपुन में मुख्य पार्षद पद के लिए पति-पत्नी आमने-सामने खड़े हो गए हैं. हेमंत रंजन कुमार और पूनम कुमारी ने नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी अपना नामांकन कराया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नगर पंचायत पुनपुन
नगर पंचायत पुनपुन

पुनपुन: बिहार में नगर निकाय चुनाव 2022 (Municipal elections in Bihar) के प्रथम चरण में नगर पंचायत पुनपुन में चुनाव होना है. ऐसे में नामांकन का दौर चल रहा है. नामांकन स्थल पर भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है. पुनपुन में मुख्य पार्षद पद के लिए पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन कराया है. हेमंत रंजन कुमार और पूनम कुमारी आपस में पति-पत्नी हैं लेकिन इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़े हैं.

पढ़ें-बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन आज से शुरू, 20 अक्टूबर को होगा मतदान


नामांकन स्थल पर उमड़ी भीड़: नगर पंचायत पुनपुन में 11 वार्ड के लिए प्रथम चरण में चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर नामांकन का दौर चल रहा है, हजारों के हुजूम में समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए नामांकन स्थल पर पहुंच रहे हैं. नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय मसौढ़ी में भूमि उप समाहर्ता कक्ष बनाया गया है. जहां पर डीसीएलआर निर्वाची पदाधिकारी तैनात हैं.

"नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद के लिए हमने नामांकन कराया है लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. इसलिए लिए हमने भी ठाना है कि पूर्व नगर पंचायत में विकास करना है."-पूनम कुमारी, मुख्य पार्षद उम्मीदवार


आमने-सामने हुए पति-पत्नी: ऐसे में नगर पंचायत पुनपुन में पति-पत्नी आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं, जिसके चर्चाएं दो जोरो पर चल रही है. पूनम कुमारी अपने समर्थकों के साथ में नामांकन कराने आईं, तो वहीं उनके पति हेमंत रंजन भी अपने अलग समर्थको के साथ नामांकन कराने आएं हैं. उनका कहना है कि वह भारी संख्या में चुनाव जीतेंगे और अपने समाज का विकास करेंगे.

"नगर पंचायत में विकास को लेकर हम तत्पर हैं इसलिए हमने बीड़ा उठाया कि हम भी चुनाव लड़ेंगे. हमारी पत्नी भी चुनाव मैदान में हैं, लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है."-हेमंत रंजन कुमार, मुख्य पार्षद उम्मीदवार

पढ़ें-बिहार में नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने डिप्टी मेयर-मेयर का आरक्षण लिस्ट किया जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details