पटनाःबिहार में चुनाव का सिलसिला जारी है. उपचुनाव और पंचायत चुनाव के बाद अब नगर निकाय (Municipal election in Bihar) चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं. 15 दिसंबर तक पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के बाद जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है.
ये भी पढ़ें: बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन
सूत्रों के मुताबिक बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal election) एक या ज्यादा से ज्यादा दो चरणों में कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव की तरह ही नगर निकाय चुनाव भी ईवीएम से होंगे. मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए वोटर्स का वेरिफिकेशन होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस बार 166 नए नगर निकायों के गठन के बाद उन जगहों पर पहली बार चुनाव कराए जाएंगे. इनमें छह नए नगर निगम भी शामिल हैं. जिसमें समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, बेतिया, मधुबनी और मोतिहारी शामिल हैं.