पटनाःबिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में रविवार को मतदान (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022 ) होगा. पटना जिले के दानापुर अनुमंडल अन्तर्गत 3 नगर निकायों में भी चुनाव इसी चरण (Municipal Election In Danapur) में होगा. इसके तहत नगर परिषद दानापुर, नगर परिषद खगौल और नगर परिषद बिहटा में होने वाले मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. शनिवार को बीएस कॉलेज दानापुर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम से मतदान दल को चुनाव सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें-नगर परिषद मसौढ़ी का चुनाव कल, 248 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 64962 मतदाता
"शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए यहां कुल 58 पीसीसीपी, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 कलेस्टर मजिस्ट्रेट और 1050 चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है. दो मॉडल आदर्श मतदान केंद्र और एक पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. खगौल व बिहटा में एक-एक पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है."-प्रदीप सिंह, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ
सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदानः दानापुर नगर परिषद में मुख्य पार्षद पद के लिए 10, उप मुख्य पार्षद के लिए 10 और वार्ड पार्षद के लिए 170 सहित कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल मतदाता 158367 हैं. चुनाव कल (रविवार) को सुबह 7:00 बजे शाम 5:00 बजे शाम तक मतदान होगा. वोटिंग के दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में जोनल, सब जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
दानापुर परिषद का चुनावःदानापुर परिषद के 175 बूथों पर 1050 चुनाव कर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया जायेगा. प्रथम चरण में दानापुर नगर परिषद के 40 वार्डों में 175 बूथों पर 42 पदों का चुनाव होना है. इसके लिए सभी चुनाव कर्मियों को बीएस कॉलेज परिसर डिस्पैच सेंटर से शनिवार को ईवीएम के साथ रवाना किया गया.