बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बारिश से पहले नाले की सफाई में जुटा नगर परिषद प्रशासन - मसौढ़ी नाले की सफाई

बारिश से पहले नगर परिषद प्रशासन नाले की सफाई में जुट गया है. इसी क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी ने अपनी पूरी टीम के साथ शहर से निकलने वाले बड़े नाले की सफाई करवाई.

masaurhi drain cleaning
masaurhi drain cleaning

By

Published : May 27, 2021, 5:40 PM IST

पटना: बरसात से पहले बड़े नाले की साफ-सफाई को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ताकि बरसात से पहले नालों की सफाई का काम हो सके. ऐसे में पटना गया मुख्य एनएच 83 किनारे एक बड़े नाले की साफ-सफाई के दौरान आसपास के मोहल्ले वासी ने विरोध भी जताया. हालांकि पुलिस की उपस्थिति में साफ-सफाई कार्य शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें- यात्रियों की कम संख्या का असर, पटना एयरपोर्ट से आज भी 14 जोड़ी उड़ानें रद्द

विशेष साफ-सफाई अभियान
बरसात में होने वाली समस्याओं को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ताकि बरसात से पहले नालों की सफाई का काम हो जाए और बरसात में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो. इसी उद्देश्य से कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल अपनी पूरी टीम के साथ शहर से निकलने वाले बड़े नाले की सफाई में लगे हुए हैं. वहीं करोना काल में चलाए जा रहे विशेष साफ-सफाई अभियान को जारी रखने का निर्देश नगर प्रबंधक और सफाई जमादार को दिया गया है.

बड़े नालों की सफाई
सभी छोटी बड़ी-नालियों की सफाई करवाई जा रही है. बरसात को देखते हुए मुख्य बड़े नालों की विशेष सफाई की जानी है. वहीं प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो नाले की सफाई पूरब की ओर पुलिया की तरफ होनी चाहिए. इधर कई मोहल्ले की परेशानी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details