बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नगर निगमकर्मियों ने किया प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर मशाल जुलूस की चेतावनी - patna municipal corporation workers protested

नगर निगम कर्मचारियों की मांग है कि जितने भी दैनिक वेतन भोगी हैं उन्हें कम से कम 18,000 रुपये प्रति माह का भुगतान दिया जाए. अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो पूरी राजधानी की सफाई रोक देंगे.

पटना नगर निगम

By

Published : Sep 25, 2019, 2:35 AM IST

पटना: राजधानी के गर्दनीबाग में मंगलवार को नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे निगमकर्मियों का कहना है कि उनका तीन महीने का वेतन बकाया है, जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में उन लोगों से पुराने वेतन पर ही काम करवाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री को भी लिख चुके हैं पत्र
विभाग से नाराज कर्मचारियों ने कहा कि हमलोगों ने अपनी समस्या नगर निगम आयुक्त को भी बताई है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री तक को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन निगम का रवैया उदासीन है. इसलिए अब हम प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं.

पटना नगर निगमकर्मियों ने दिया धरना

मशाल जुलूस की चेतावनी
नगर निगमकर्मियों की मांग है कि जितने भी दैनिक वेतन भोगी हैं, उन्हें कम से कम 18,000 रुपये प्रति माह का भुगतान दिया जाए. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सचिव नंदकिशोर दास ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो 26 सिंतबर को मशाल जुलुस निकाला जाएगा. 27 सिंतबर से पूरी राजधानी में साफ-सफाई को रोक दिया जाएगा. साथ ही, पीने के पानी की मोटर को भी बंद कर दिया जाएगा. नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ही शहर के साफ-सफाई से लेकर पीने के पानी की मोटर का संचालन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details