बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः नगर निगम ने रोबोट मशीन से शुरू की नाले की सफाई

पटना नगर निगम ने नाले की सफाई के लिए रोबोट मशीन खरीद की है. इस मशीन से नाले और अंडर पास के नीचे सफाई का काम भी आज से शुरू हो गया. इस मशीन के आ जाने से मजदूरों को अब नाले में उतरकर सफाई नहीं करनी पड़ेगी.

रोबोट मशीन
रोबोट मशीन

By

Published : Feb 17, 2021, 11:21 PM IST

पटना: राजधानी में नाली सफाई की समस्या लगातार बनी हुई थी. जिसको ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगमने सफाई के लिए रोबोट वाली मशीन की खरीदारी की. मंगलवार को इस मशीन को नगर निगम को सौंपा गया था. आज से पटना में नालों की सफाई नगर निगम ने रोबोट वाली मशीन से शुरू कर दी है.

देखें वीडियो

अंडर पास और नाले की होगी सफाई

पटना के कंकड़बाग क्षेत्र के शिवाजी पार्क के सामने आज से रोबोट मशीन से सफाई करने की शुरूआत हुई. गटर को हटाकर नयी मशीन से नाले की सफाई शुरू कर दी गई है. इस मशीन का उपयोग खासकर अंडर पास और नाले की सफाई में किया जाएगा. इसके ट्रायल के समय नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-पटना में 2.5 लाख आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग, निगम की नसबंदी योजना फेल

मजदूरों को नहीं उतरना पड़ेगा नाले में

त्रिवेंद्रम की एक कंपनी के द्वारा बनाये गयी मशीन को पटना नगर निगम ने इंडियन ऑयल से खरीदा है. आज से मशीन से साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. रोबोट के तरह काम करने वाली ये मशीन 8 मीटर नीचे तक जाकर नाले से कचरा निकालती है. पटना नगर निगम ने अभी एक मशीन खरीदा है. जबकि अभी पांच मशीन की खरीदी जानी है. बृहस्पतिवार से नियमित रूप से अंडर पास की सफाई इस मशीन से की जाएगी. पटना में कई ऐसे भी अंडर पास नाले हैं, जहां मजदूर नीचे उतरकर साफ करने से कतराते थे. इस मशीन के आ जाने से काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details